विकास के 100 करोड़ रुपयों को अखिलेश यादव ने विधायकों की कार के लिए सुरक्षित कर दिया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि विकास निधि से विधायक चाहें, तो 20 लाख तक की गाड़ी खरीद सकते हैं. यानी यूपी के 403 विधायक और 100 एमएलसी अगर कार खरीदें तो सौ करोड़ से भी ज्यादा खर्च होगा.