मानसून की मूसलाधार बारिश से बेहाल हो गई मुंबई. वैसे तो सोमवार सुबह से ही मौसम के मिजाज ने इसका संकेत दे दिया था लेकिन शाम ढलते-ढलते बारिश और तेज हो गयी. सड़कों पर पानी भरने लगा और ट्रैफिक की रफ्तार सुस्त होने लगी. नतीजा धीरे-धीरे इस्टर्न और वेस्टर्न हाइवे जाम होने लगा. गाडियां रेंगने लगी और लोगों की चिंता बढ़ने लगी.