रूस की राजधानी मॉस्को के एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले में 35 से ज़्यादा लोगों के मारे जाने की ख़बर है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ ये हमला मॉस्को के दोमो-दे-दोव एयरपोर्ट पर हुआ. सूत्रों के मुताबिक एय़रपोर्ट पर एक आत्मघाती हमलावर ने अटैक किया था. हवाई अड्डे में घुसने के बाद ही उसने अपने शरीर में लगे विस्फोटकों में धमाका करके ख़ुद को उड़ा दिया.