मिस्र में हुस्नी मुबारक के खिलाफ उठा आंदोलन खतरनाक मोड़ लेने को है. काहिरा के तहरीर चौक पर मुबारक के समर्थक और विरोधी प्रदर्शनकारियों में भिड़ंत हो गई. इस बीच सेना ने भी पाला बदलने का संकेत देते हुए सत्ता विरोधी आंदोलनकारियों को सड़क से हटने का फरमान सुना दिया है.