scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्‍ली की गद्दी पर है नरेंद्र मोदी की नजर...

दिल्‍ली की गद्दी पर है नरेंद्र मोदी की नजर...

क्या गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे बीजेपी के पीएम इन वेटिंग. क्योंकि खुद लालकृष्ण आडवाणी ने उपवास के बीच मंच से कहा है कि दंगों का कलंक मोदी की रणनीति से साफ हो जाएगा. बीजेपी के सभी नेता मोदी की शान में कसीदे पढ़ते रहे. तो एनडीए के दो सहयोगी अकाली दल और एआईडीएमके भी मोदी को मान्यता देते नजर आए. जिस तरह मंच पर मोदी ने जलवा दिखाया, उससे उपवास के ये रास्ते-पीएम की कुर्सी के वास्ते ही लग रहे हैं.

Advertisement
Advertisement