नरेन्द्र मोदी हिंदुस्तान की सियासत के ऐसे किरदार हैं, जिनके विकास के एजेंडे को आप पसंद कर सकते हैं, तो वहीं उनकी कट्टरता को लानत भेज सकते हैं. लेकिन आप मोदी को नजरअंदाज नहीं कर सकते. क्योंकि ये मोदी का मायाजाल है और अब नरेन्द्र मोदी जुट गए हैं अपने मिशन पर. उनका मिशन है 'मिशन प्राइम मिनिस्टर'.