लगता है मौसम का मिजाज कोई खतरनाक खेल दिखा रहा है. भूमध्य रेखा से दक्षिण के इलाके में पारा लगातार चढ़ता जा रहा है तो धरती का उत्तरी हिस्सा बर्फ की चादर से दिनोंदिन दबा जा रहा है. वहीं भारत में बसंत के मौसम में कोहरा कोहराम मचा रहा है. भूमध्य रेखा के ऊपर, यानि धरती का उत्तरी हिस्सा बर्फ से दबा पड़ा है. तो दक्षिण में लोग गर्मी से झुलस रहे हैं.