जब हजारों लोग जहरीली गैस की वजह से मौत की नींद में सो चुके थे, तब तीन दिन बाद हाथों में गैस मास्क लिए भोपाल पहुंचा था यूनियन कार्बाइड का मुखिया वारेन एंडरसन. यहां गिरफ्तारी और जमानत का नाटक खेलने के बाद एंडरसन को पूरे सम्मान के साथ सरकारी विमान से दिल्ली रवाना कर दिया गया.