बोफोर्स घोटाले का खुलासा होने के 25 साल बाद फिर हुआ है बड़ा खुलासा. इस बार भी खुलासा करने वाले किरदार वहीं जो 25 साल पहले थे. बोफोर्स कांड के ब्हिसल ब्लोअर स्वीडिश पुलिस के पूर्व प्रमुख स्टेन लिंडस्टॉर्म. उन्होंने खुलासा किया है कि बोफोर्स सौदे में राजीव गांधी के खिलाफ दलाली लेने के कोई सबूत नहीं.