दिल्ली झेलने वाली हैं तीन डिग्री का टॉर्चर. ठंड की मार से राजधानी पहले ही बेहाल है, लेकिन आगे हालात और बिगड़ने वाले हैं. धुंध दस्तक दे चुकी है. सर्द हवाओं से लोग पहले ही परेशान हैं, लेकिन अब बारिश की मार दिल्ली की सर्दी को और बेरहम बनाने वाली है.