ओबामा दंपति के सम्मान में रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दावत दी. प्रधानमंत्री के आवास 7 रेसकोर्स रोड पर हुई इस दावत में दोनों देशों के रिश्तों में आई गर्मजोशी दिखी. इस आवभगत में सम्मान भी दिखा और जज्बात भी. इस दावत में कुछ चुनिंदा लोगों को ही न्योता दिया गया था. हर क्षेत्र से कुल 80 लोग इस दावत में शरीक हुए.