श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने निकली बीजेपी की एकता यात्रा पर लग गया है ब्रेक. जम्मू से पहले रावी नदी के पुल पर बीजेपी का काफिला रोक दिया गया और दिग्गज नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया गया. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि कि बीजेपी का मकसद श्रीनगर के लाल चौक पर सियासी झंडा फहराना है.