पाकिस्तान से पहले खबर आई कि वहां के लाहौर जेल में पिछले 22 सालों से कैद सरबजीत को रिहा कर दिया जाएगा लेकिन 6 घंटे के बाद ही कहा गया कि रिहा सरबजीत नहीं सुरजीत होगा. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि आखिर पाकिस्तान अपने फैसले पर क्यों पलट गया होगा.