मुंबई हमले के बाद पाकिस्तान लगातार झूठ बोलता रहा है. ये कहता रहा है कि जमाज उद दावा के मुखिया हाफिज सईद का हमले से कोई लेना देना नहीं. पाकिस्तान ये भी कहता रहा है कि हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं. लेकिन, अबु जिंदाल से पूछताछ के बाद पाकिस्तानी झूठों का पर्दाफाश हो रहा है. अबु जिंदाल से पूछताछ में ये साफ हो गया है कि हमले के वक्त कराची में लश्कर ने जो कंट्रोल रूम बनाए थे उसमें हाफिज सईद खुद मौजूद था.