ना जाने आपके घर का बजट आज किस हाल में है. लेकिन, आज भी जो हम खबर लेकर आए है, वो कोई अच्छी नहीं है. सरकार और तेल कंपनियां अपना घाटा भरने के लिए देश भर पर लादने वाली है महंगाई का नया बोझ. खबर बताती है कि आपकी जेब से नई कटौती की ये किश्त शुक्रवार से ही लागू होनेवाली है. ना जाने मनमोहन मानते हैं या नहीं, लेकिन ये है देश और मनमोहन का दुश्मन नंबर एक.