तो इस बार जंतर-मंतर नहीं, बल्कि जेपी पार्क. अपने जिस अनशन को अन्ना आजादी की दूसरी लड़ाई बता रहे हैं, उसके लिए जगह तय हो गई है. अन्ना जिस जेपी पार्क में अनशन पर बैठेंगे, वो दिल्ली के आईटीओ पर है. दिल्ली पुलिस के प्रस्ताव पर अन्ना की टीम ने हामी भर दी है.