25 जुलाई को प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. माहौल भले ही जश्न का हो लेकिन ये भी तय है कि उसके ठीक बाद से प्रणब मुखर्जी की शुरू होगी 'गुरु' परीक्षा. जी हां, सालों से चर्चा में रहे अफजल गुरु का मामला राष्ट्रपति बनते ही प्रणब मुखर्जी की मेज पर होगा. खास बात ये है कि बाल ठाकरे और खुद प्रणब दा के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने इस मामले में फैसला लेने की प्रणब से अपील की है.