scorecardresearch
 
Advertisement

दीदी के दंगल पर अवाक है प्रणब दा का परिवार

दीदी के दंगल पर अवाक है प्रणब दा का परिवार

रविवार को पूरी दुनिया ने फादर्स डे मनाया. लेकिन जरा उन तकदीरवालों के बारे में सोचिए जिनके पापा प्रणब महामहिम की रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं. जिसके पापा देश के राष्ट्रपति बनने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हों उसे गर्व तो होगा ही. लेकिन इस राजनीति में बिछी बिसात ने उस बेटी को भी राजनीति पढ़ने पर मजबूर कर दिया है, जो पेशे से नृत्यांगना हैं.

Advertisement
Advertisement