रविवार को पूरी दुनिया ने फादर्स डे मनाया. लेकिन जरा उन तकदीरवालों के बारे में सोचिए जिनके पापा प्रणब महामहिम की रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं. जिसके पापा देश के राष्ट्रपति बनने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हों उसे गर्व तो होगा ही. लेकिन इस राजनीति में बिछी बिसात ने उस बेटी को भी राजनीति पढ़ने पर मजबूर कर दिया है, जो पेशे से नृत्यांगना हैं.