scorecardresearch
 
Advertisement

सोनिया के इशारे पर हो रही थी प्रणब की जासूसी!

सोनिया के इशारे पर हो रही थी प्रणब की जासूसी!

कौन करा रहा था वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की जासूसी? यूं तो आईबी जांच के हवाले से खुद प्रणब इन अटकलों को खारिज कर चुके हैं, लेकिन आज सुब्रह्मण्यम स्वामी ने इस मामले में सनसनीखेज आरोप लगाकर मामले में नया मोड़ दे दिया. स्वामी ने कहा कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के इशारे पर गृहमंत्री पी  चिदंबरम करा रहे थे प्रणब की जासूसी.

Advertisement
Advertisement