एक-एक दिन और एक-एक चाल रायसीना हिल्स के लिए तोल-मोल जारी है. चुनाव आयोग कार्यक्रम का ऐलान कर चुका है, इस बीच प्रणब दा का काबुल दौरा रद्द होना और दिल्ली में मुलायम और ममता की मुलाकात, सियासी हलचल कहती है कि प्रणब की दावेदारी कुछ और पक्की हुई है.