कांग्रेस ने तो बड़े दावों और सोच-समझ के साथ महाराष्ट्र की गद्दी के लिए नए नाम का एलान किया. ये सोचकर कि पुराने चव्हाण की वजह से भ्रष्टाचार के जो दाग दामन पर लगे हैं, वो ये चव्हाण धो देंगे. लेकिन आरोप हैं कि पृथ्वीराज चव्हाण ने 2003 में सस्ते फ्लैट लेने के लिए गलत दस्तावेज सौंपे थे.