ये तो राहुल गांधी पहले ही बता चुके हैं कि उन्हें उत्तर प्रदेश आने पर गुस्सा आता है. लेकिन गुस्सा इतना बढ़ जाएगा कि वो विपक्ष के वादों की लिस्ट को फाड़ कर बिखेर देंगे, ये शायद ही किसी ने सोचा था. लखनऊ रैली में राहुल खासे आक्रामक दिखे और ऐसा ही कारनामा कर दिखाया.