अब ये मौसम का बहाना था या वाकई राहुल को यही करना था. इसका तो नहीं पता, लेकिन अलीगढ़ की किसान महापंचायत में राहुल आए, तो दो घंटे से भी कम रुके और ना ही बातचीत का कोई सेशन हुआ और ना ही राहुल मंच से नीचे उतरकर किसानों से ज्यादा मिले-जुले. हां उन्होंने करीब 14 मिनट के अपने भाषण में माया सरकार पर जमकर निशाने साधे.