पूरी कांग्रेस राहुल से इस वक्त बड़ी जिम्मेदारी लेने की गुहार लगा रही है. सभी चाह रहे हैं कि राहुल पार्टी में बड़ी भूमिका निभाए या फिर उन्हें सरकार में शामिल होना चाहिए. इन तमाम कयासों को हवा मिला दिग्विजय सिंह की आजतक से हुई बातचीत से. आजतक के कार्यक्रम सीधीबात में दिग्विजय सिंह ने खुल कर कहा था कि अगले चंद महीने में राहुल बड़ी जिम्मेदारी लेने वाले हैं.