scorecardresearch
 
Advertisement

रामदेव का 'राजनीति योग', करेंगे 'कमल आसन'!

रामदेव का 'राजनीति योग', करेंगे 'कमल आसन'!

बाबा रामदेव को पुलिस मनाने में जुटी है कि वो पंद्रह अगस्त से पहले अपना आंदोलन खत्म कर दें. बाबा पुलिस की बात मानेंगे या नहीं ये उन्होंने अभी साफ नहीं किया है. लेकिन सोमवार को उनके मंच पर गडकरी और शरद यादव की मौजूदगी ने नई बहस छेड़ दी है. बाबा कह रहे हैं कि उनका कोई सियासी एजेंडा नहीं है. लेकिन क्या ये बाबा का राजनीति योग है?

Advertisement
Advertisement