रामदेव के बयान का राजनीतिक पार्टियों ने कड़ा विरोध किया है. इस मामले पर लोकसभा में भी हंगामा हुआ और सांसदों ने इसे विशेषाधिकार हनन का मामला करार देने के लिए इस मामले पर बहस की मांग की. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया. लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार,बीजेपी नेता यशवतं सिन्हा के अलावा दूसरे नेताओं ने भी इस बयान का विरोध किया है.