अन्ना बीमार हैं और उनकी बीमारी लंबी खिंच रही है, महीने भर से ज्यादा का वक्त हो चुका है अन्ना की बीमारी को. यही वजह है कि अब उनकी बीमारी में साजिश के तार ढूंढे जा रहे हैं. स्वामी रामदेव का आरोप है कि अन्ना बीमार हुए नहीं हैं उन्हें बीमार बनाया गया है.