भ्रष्ट्राचार और कालेधन के मसले पर बाबा रामदेव 4 जून से सत्याग्रह आंदोलन छेड़ने वाले हैं. पूरे देश में इसका ढिंढोरा है. सरकार में भी बाबा के सत्याग्रह के नाम से हड़कंप है लेकिन बाबा रामदेव का हाईप्रोफाइल सत्याग्रह आंदोलन आखिरी समय में कहीं कानूनी पेचीदगियों में न फंस जाए.