देश की राजधानी दिल्ली में बलात्कार के मामले लगातार बढ रहे हैं औऱ इससे भी खतरनाक बात ये है कि सीरियल रेपिस्ट की तादाद बढ रही है. रेप के 70 फीसदी मामलों में पुराने आरोपी ही बलात्कार करते हैं. हालाता बेहद खतरनाक हैं और सवाल संगीन कि आखिर ऐसा क्यों है.