क्या टीम अन्ना में पड़ गई है फूट? आगे की रणनीति तय करने के लिए टीम अन्ना की बैठक थी, और बैठक में जो कुछ हुआ उससे साफ हो गया है कि अन्ना की टोली में सब कुछ ठीक नहीं है. टीम के एक सदस्य पर बैठक की ही जानकारी लीक करने का आरोप लगा तो बात ये भी सामने आई कि बाबा रामदेव के साथ साझा आंदोलन करने को लेकर भी टीम में एक राय नहीं.