क्या गरीबी रेखा पर योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह ने यूर्टन लिया है. क्या शहरों में 32 रुपए और गांवों में 26 रुपए कमाने वालों को गरीब ना मानने वाले हलफनामे से सरकार पलट गई है. क्या किसी दवाब में मोटेंक सिंह ने कल सफाई दी थी. हमारे सहयोगी चैनल हेडलाइंस टुडे के एक्जीक्यूटिव एडिटर राहुल कंवल ने इन मुद्दों पर बात की मोटेंक सिंह से.