देश के अब तक के सबसे बड़े घोटाले से आज देश हिल उठा है. एक लाख 86 हजार करोड़ का चूना लगा है सरकार को. खुलासा हुआ है सीएजी की रिपोर्ट से. और प्रधानमंत्री के दामन पर लगा है घोटाले का दाग. सवाल उठ रहा है कि आखिर कैसे हुआ घोटाला और कौन है घोटाले का जिम्मेदार.