जिस सच को भारत महीनों से जोर-जोर से बोल रहा था, आज अमेरिका ने भी कह दिया. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से ही चलता है आतंक का काला धंधा. अमेरिकी कोर्ट में मुंबई हमलों का एक बड़ा आरोपी डेविड कोलमेन हेडली और वहां के सरकारी वकील ने एक सुर में आईएसआई को मुंबई हमलों का सबसे बड़ा मददगार बताया. हमारा सवाल ये है कि आईएसआई तो बेनकाब हो गया है. अब क्या कहना पाकिस्तान को.