अन्ना के सरकार विरोधी नए अनशन पर उन्हीं के साथियों को ऐतराज है. ड्राफ्ट कमेटी के सदस्य संतोष हेगड़े ने अन्ना से 16 अगस्त से अनशन पर न बैठने की अपील की है. तो दूसरी तरफ लोकपाल पर सरकार ने नया सिगूफा छोड़ा है. ऐसे में सवाल ये है क्या देश को एक मजबूत लोकपाल मिलेगा या नहीं.