अन्ना बोलें तो हंगामा और न बोलें तों और बड़ा हंगामा. वो हंगामा उनकी टीम में फूट से भी बढ़ता है और सरकारी हमले से भी. दो हफ्ते पहले अन्ना ने इसलिए मौन व्रत धारण किया था ताकि अनशन से खराब हुई उनकी सेहत ठीक हो जाए, लेकिन फिर हंगामा है.