टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीत लिया है. टीम इंडिया बन गई है वर्ल्ड चैंपियन लेकिन, विश्व विजय में सिर्फ इतनी सी बात नहीं बल्कि भारत ने जिस अंदाज में कप हासिल किया है उसने उसे चैंपियनों का चैंपियन बना दिया. भारत इतिहास की पहली टीम है जिसने सभी पूर्व चैंपियनों को हराकर बना विश्व विजेता.