सिडनी में मौसम का मिजाज गर्म है और इससे भी ज्यादा गर्म है वो चुनौती, जिसका सामना रविवार को टीम इंडिया करेगी. ट्राई सीरीज के फाइनल में जाने के लिए करो या मरो का मैच खेलेगी, लेकिन इस गर्म माहौल में टीम इंडिया को थोड़ा सुकून मिला है. सुकून इस बात का कि ऑस्ट्रेलिया से अगली लड़ाई से पहले ड्रेसिंग रूम की दरार पटती नजर आ रही है.