26 नवंबर 2008 को लश्कर के आतंकियों ने मुंबई में सबसे खौफनाक आतंकी हमले को अंजाम देकर हिन्दुस्तान को दहला दिया था लेकिन लश्कर आतंकियों की खून बहाने की भूख इसी से शांत होने वाली नहीं थी. लश्कर के पास आतंकी साजिश की और भी खौफनाक योजनाएं थी.