बाल ठाकरे और राज ठाकरे के बीच मचे घमासान पर उमा भारती ने चुटकी ली है. उमा ने नागपुर में कहा कि शिव सेना की बयानबाजी का फायदा शाहरुख को ही हो रहा है. उन्होंने ये भी कहा मराठी मुद्दे पर दोनों ठाकरे की कथनी और करनी में फर्क है.