दिल्ली के मुंह में मारा है फिल्म अभिनेत्री गुल पनाग ने तमाचा. गुल पनाग ने शिकायत की है कि जब वो आज हुई हाफ मैराथन में हिस्सा ले रहीं थीं तो उन्हें कई लोगों ने जमकर छेड़ा. इसलिए फिर सवाल उठा है कि क्या राजधानी दिल्ली छेड़खानी की भी राजधानी बनती जा रही है.