लालू यादव हिंदुस्तान की राजनीति के अलबेले नेता हैं. चार दशक की सियासत में शून्य से आसमान तक नापने वाले लालू यादव, जिनका अंदाज सबसे अलग है और बातें सबसे जुदा, नाम हुआ या बदनाम हुए लेकिन उनके अंदाज पर कोई फर्क नहीं पड़ा. राबडी देवी आपको खुद बताएंगी कि आखिर लालू की कौन सी बात उन्हें पसंद नहीं है.