आतंकवाद के खिलाफ सबसे बड़ी जंग लड़ रहे अमेरिका की नासमझी कहिए या फिर दोहरी नीति. जिस पाकिस्तान में आतंक फल फूल रहा है, जिस पाकिस्तान में उसका दुश्मन नंबर वन ओसामा मारा गया. उसी पाकिस्तान को वो क्लीन चिट दे रहा है. अमेरिका को वही पाकिस्तान बेचारा लग रहा है.