नया साल जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है वैसे-वैसे कसता जा रहा है उत्तर भारत पर सर्दी का शिकंजा. दिल्ली से लेकर श्रीनगर, चंडीगढ़ से लेकर शिमला हर तरफ सर्दी की मार पड़ रही है. कहीं भारी बर्फबारी हो रही है तो कहीं सर्दी और कोहरा.