कब तक यूपी के लोग देश के दूसरे राज्यों में भीख मांगते रहेंगे. कब तक यूपी के लोग अपनी मेहनत से दूसरे राज्यों को चमकाते रहेंगे. कब यूपी का पसीना यूपी को रौशन करेगा. ये सवाल हैं राहुल गांधी के जो उन्होंने यूपी के फूलपुर में प्रदेश की जनता से पूछे हैं. पर यूपी के मजदूरों की मेहनत को भीख मांगना कहने पर राहुल के बयान की जबर्दस्त आलोचना हो रही है.