कहते हैं कि सियासत में खाने के दांत और हैं, तो दिखाने के और...गठबंधन के दौर की राजनीति का यह सबसे बड़ा सच है. जिस मनमोहन सिंह सरकार को तीन सालों में विपक्ष घेर नहीं पाया, वो सहयोगियों के चक्रव्यूह में इस कदर फंसी है कि निकलने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है.