धधकती चिता में जलती लाशें तो देखी होंगी आपने. पर क्या हैवानियत की आग में धूं धू करके जलती जिंदा जिंदगी देखी है आपने. उत्तराखंड के कोटद्वार में हुई है महादरिंदगी. एक जिंदा तेंदुएं को सैकड़ों की भीड़ ने मिट्टी का तेल डालकर जला दिया.