दुनिया को डराने वाली एक और भविष्यवाणी की पोल खुल गई. अमेरिका के एक धर्मप्रचारक ने दावा किया था कि 21 मई को अमेरिकी समय के मुताबिक शाम 6 बजे दुनिया के खात्मे की शुरुआत होगी. यानी भारतीय समय के मुताबिक 22 मई की सुबह साढ़े 4 बजे.