दक्षिण भारत के धर्म प्रचारक पॉल दिनाकरण पर बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती ने साधा है निशाना. साफ साफ कहा है कि जब निर्मल बाबा के कृपा बांटने पर लोगों को शंका है तो फिर अपने भक्तों के उद्धार का दावा करने वाले ईसाई धर्म गुरु पॉल दिनाकरन पर क्यों नहीं सवाल खड़े हो रहे हैं.