एक बार फिर लोकपाल को लेकर जंग छिड़ी है. अन्ना और उनकी टीम ने जंतर मंतर से आंदोलन का बिगुल फूंका है और सरकार को कठघरे में खड़े कर रहे हैं. लेकिन सरकार ने भी इस बार अन्ना के आंदोलन से निपटने की रणनीति तैयार कर रखी है. आंदोलन शुरु हुआ नहीं कि सरकार की ओर से दनादन पलटवार किए गए. अब लगता है कि इस बार भी अन्ना का आंदोलन अधूरी क्रांति साबित होगा.