सखी सैंया तो खूब ही कमात हैं... ये गाने की लाइन हैं. ये पंक्तियां एक भ्रम हैं और उस भ्रम का प्रैक्टिकल ज्ञान दे रहे हैं मंत्री जी. एक मंत्री जिन्हें लगता है कि जनता के घर इतना पैसा आ रहा है कि उसे तो महंगाई को गोद में उठाकर घूमना चाहिए. एक मंत्री जिन्हें लगता है कि आम आदमी के घर कमाई की इतनी कृपा बरस गई है कि अगर वो महंगाई पर सवाल उठाता है तो अपराध करता है. एक मंत्री जिनका कहना है कि जनता तो खूब ही कमात है, फिर काहे महंगाई का डर खाय जात है? महंगाई के तले दबती जनता के नाम मध्य प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री ने संदेश दिया. ऐलान कर दिया कि पैसा आम आदमी के घर छप्पर फाड़ कर आ रहा है. आम आदमी महंगाई पर रोना बंद करो. देखिए 10 तक का ये एपिसोड.
Madhya Pradesh panchyat and rural development minister Mahendra Singh Sisodia on Sunday said that people should not complain about inflation, and rather accept it, as their 'incomes have gone up'. Sisodia pressed on with his argument, "The government cannot give everything for free." Watch this episode of 10 Tak.